ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
ट्यूवेल के बिजली बिलों को माफ करने की किसानों ने आवाज उठाई। इस दौरान समस्याओं को लेकर तहसील में किसानों के दो गुटों ने प्रदर्शन किया और प्रशासन से समस्याओं के समाधान की मांग की।
अखिल भारतीय किसान यूनियन व भारतीय किसान मजदूर यूनियन के पदाधिकारी अपनी अपनी मांगो के साथ तहसील पहुंचे। जहां भाकियू ने मांग की प्रयागराज कुंभ में भगदड़ की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। घायलों का बेहतर इलाज कराया जाए। कायमगंज, शमसाबाद सीएचसी पर दवाओं का अभाव है। मरीजों को बाहर से दवा लानी पड़ती है। कायमगंज, फैजाबाग पशुचिकित्सालयों में आए बीज को चहेतों को वितरित कर दिए है। जांच कराई जाए। बिजली विभाग का निजीकरण न कराया जाए। जबकि भारतीय किसान मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा सरकार ने टयूवेलों के बिजली के बिल माफ करने का वायदा किया था लेकिन अभी तक बिल माफ नहीं हुए है। किसानों के लिए मिट्टी व बालू खनन मुफ्त किया जाए। किसानों को 20 घंटे बिजली दी जाए। उन्होंने सरकारी कार्यालयों में उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद भी अधीनस्त कर्मचारी सही से कार्य नहीं कर रहे है। जांच कराई जाए। प्रदेश में स्मार्ट मीटर योजना को रद्द किया जाए। इस दौरान दोनो किसान गुटों ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित अलग अलग ज्ञापन एसडीएम रवींद्र सिंह को सौपा। ज्ञापन के दौरान किसान नेता प्रेमचंद्र सक्सेना, सुरेश, रमेशचंद्र, रामनरेश, समर सिंह, गंगाराम, सूरजपाल सिंह, अवधेश कुमार यादव, राजेश सिंह यादव, प्रमोद सिंह, ब्रजेश आदि किसान मौजूद रहे।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *