×

डीएम ने सीएम डैशबोर्ड बैठक में दिए निर्देश, जनपद की रैंकिंग में हो सुधार

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत/ जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की बैठक आयोजित कर जनपद की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए। पिछले माह की रैंकिंग में बागपत को 44वां स्थान प्राप्त हुआ था, जबकि इस बार की रैंकिंग में 34वें स्थान पर सुधार हुआ है। उन्होंने अधिकारियों को और अधिक बेहतर प्रदर्शन करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएम डैशबोर्ड से जुड़ी 58 परियोजनाओं की गहन समीक्षा की गई। जिन विभागों का प्रदर्शन अपेक्षा से कमजोर पाया गया, उनमें गन्ना विभाग,जनसुनवाई, वन विभाग और श्रम विभाग प्रमुख रहे। जिलाधिकारी ने इन विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्याओं का शीघ्र समाधान करें और कार्य में पारदर्शिता बनाए रखें।
उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए अधिकारी सतर्कता से कार्य करें। जनपद की रैंकिंग को और बेहतर बनाने के लिए समस्त विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक मिलना चाहिए
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व पंकज वर्मा, समस्त एसडीएम संबंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed