×

पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोप में दो युवकों को पकड़ा भेजा जेल

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ बडौत /रमाला थाने में विवेक पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम हसनपुर जिवानी ने सूचना दी कि विपिन व कपिल पुत्रगण किरणपाल एवंम राजीव पुत्र प्रकाश व एक महिला निवासीगण हसनपुर जिवानी , के द्बारा उसके परिजनों के साथ लाठी डंडों से मारपीट की गयी व गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी बीच बचाओ करने आई बहन के साथ मारपीट की जिसमें उसके सिर में गंभीर चोट आई पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी एस आई श्याम सिंह पवन नागर , मैनपाल ने दबिश देकर विपिन पुत्र किरणपाल व कपिल पुत्र किरणपाल निवासी ग्राम हसनपुर जिवानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Post Comment

You May Have Missed

preload imagepreload image