×

तहसील में किसानों का प्रदर्शन,उठाई गई समस्याएं

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के दर्जनों पदाधिकारी जुलूस की शक्ल में तहसील पहुंचे। किसानों ने भ्रष्टाचार विरोधी नारे लगाए और अधिकारियों को चेतावनी दी। शोर शराबा सुनकर एसडीएम रवींद्र सिंह और तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर फौरन अपनेे कार्यालय से निकाल कर बाहर आए। उन्होंने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। किसानों ने कहा उनकी गेहूं की फसल को आवारा जानवर तबाह कर रहे हैं। उन्हें पकड़वाकर गौशाला भेजा जाए। शमसाबाद के गांव खुड़नाखार में बंजर भूमि को कब्रिस्तान में दर्ज कराया जाए, जिस पर एसडीएम ने बताया कि गांव की भूमि पर क्या कार्य करना है इसका प्रस्ताव ग्राम पंचायत समिति करती है और वही उसको क्रियान्वित करती है। किसानों ने रेलवे क्रॉसिंग से चीनी मिल तक की सड़क का निर्माण करने की मांग की। इस पर एसडीएम ने कहा कि सड़क निर्माण का ठेका पीडब्ल्यूडी द्वारा कर दिया गया है। चीनी मिल का पेराई सत्र समाप्त होने के बाद निर्माण कराया जाएगा। किसानों ने नगर पालिका के नाले मऊरशीदाबाद गांव टोला में किसानों की खेती को नुकसान से बचने की तथा नगर के पुल गालिब किराए से जमा मस्जिद तक ई रिक्शा से लगने वाले जाम से निजात दिलाने की भी मांग की। इस पर एसडीएम ने सभी समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया। इस दौरान किसान नेता रागिब, हुसैन खान, अली कायम, ज्ञानेश राजपूत, सुरजीत पाल, नजमुद्दीन, शाह आलम, मोहम्मद खान मुनेश श्रीवास्तव, अजीम खान, मोहम्मद हनीफ इकरार आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed