×

कन्नौज के इत्र व्यवसाई पंडित चंद्रवली एंड संस के 26 ठिकाने पर तीसरे दिन भी छापेमारी जारी, नोट गिनने के लिए मगाई गई मशीन

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। पंडित चंद्रवली एंड संस के यहां लगातार तीसरे दिन भी उनके 26 ठिकानों पर छापेमारी जारी है, जिनमे कोल्ड स्टोरेज ,स्कूल, होटल और इत्र कारखाने शामिल है। एसबीआई बैंक के कमर्चारी और टीम कल दोपहर 2 बजे नोट गिनने वाली मशीन के साथ उनके अशोक नगर कन्नौज आवास पर गयी थी और अभी अंदर ही है। टीम के एक सदस्य ने बताया हैं कि उड़ीसा में इनका कारोबार है। वहां पर भी छापेमारी चल रही है। पूरा मामला एसएन के मशाला के मालिक नवीन कुरीले के यहां से जुड़ा हुआ है। कन्नौज से यह फर्म एसएनके पान मशाला को अपना कंपाउंड सप्लाई करती है। उनके उड़ीसा और हाथरस के हसायन स्थित इत्र कारखाने में भी टीमें पहुंची। सूत्रों के हवाले खबर मिली है कि एसएनके की 12 बोगस कम्पनियों चन्द्रवली ऐंड संस के तार जुड़े हैं। पंडित चंद्रवली एंड संस पर 400 करोड़ की हेराफेरी का अंदेशा है। आईटी और जीएसटी की संयुक्त टीम लगातार जांच कर रही हैं। कानपुर की एसएनके पान मसाला का काला धन सीवी ऐंड संस की कई कम्पनियों में लगा होने की आशंका भी जताई जा रही है। बता दें, कंपनी की 26 से ज्यादा फर्म में रेड का आज तीसरा दिन है।

Previous post

रमाला पुलिस ने एक वांरटी को किया पकड़ा

Next post

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद प्रदीप यादव की छहवीं वर्षगांठ पर अधिकारियों से लेकर परिजनों, स्कूली बच्चों, ने शहीद के चित्र पर अर्पित किये श्रद्धासुमन निकाली गई तिरंगा यात्रा

Post Comment

You May Have Missed