×

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद प्रदीप यादव की छहवीं वर्षगांठ पर अधिकारियों से लेकर परिजनों, स्कूली बच्चों, ने शहीद के चित्र पर अर्पित किये श्रद्धासुमन निकाली गई तिरंगा यात्रा

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। 14 फरवरी 2019 का वो दिन किसी देशवासी के जहन से भुला पाना शायद ही मुश्किल होगा।
जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी. आर. पी.एफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमले में 40 जवानों की जान चली गई थी।
हमला जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था। मां भारती के उपरोक्त वीर शहीदों में कन्नौज जिले का भी लाल शहीद हुआ था।
आज पुलवामा हमले की 6 वीं वर्षगांठ पर जगह जगह शहीद वीर जवानों को जहां श्रद्धांजलि दी गई। वहीं कन्नौज जिले के थाना इंदरगढ़ के ब्लॉक हंसेरन के गांव अजान के रहने वाले शहीद प्रदीप यादव की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि देने के साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा भी निकाली गई। तिर्वा तहसीलदार अवनीश कुमार से लेकर तहसील स्तरीय अधिकारियों, कर्मियों के अलावा शहीद के परिजनों, गांव के ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों ने भी श्रद्धा सुमन शहीद की फोटो पर अर्पित किये।
शहीद के पिता अमर सिंह, माता सरोजनी देवी, छोटे भाई कुलदीप यादव, शहीद की पत्नी नीरज यादव, बेटी सौम्या, सिमरन, बेटे प्रतीक ने दिवंगत प्रदीप की फोटो पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। एक ओर देश के लिये बलिदान देने को लेकर जहां सभी के चेहरों पर गर्भ के भाव तो वहीं दूसरी ओर परिवार के लाल को खोने की नमी भी आंखों में साफ नजर आ रही थी। इस अवसर पर सुभाष इंटर कॉलेज नादेमऊ के स्कूली बच्चों ने साइकिलों से तिरंगा यात्रा भी निकाली। यात्रा खरगपुर गोपालपुर से हंसेरन होते हुये शहीद के गांव अजान तक पहुंची। इस दौरान स्कूली बच्चे भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक प्रदीप तुम्हारा नाम रहेगा, के नारे भी लगाते हुये नजर आ रहे थे। यहां पहुंचकर बच्चों ने शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किये।
अधिकारियों ने परिजनों का पुरसाहाल लेने के साथ ही हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।
गांव के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर जुटे और शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। कार्यक्रम के दौरान शहीद की पत्नी और परिजनों के बीच कुछ कहासुनी भी होती नजर आई, जिसको मौके पर मौजूद ग्रामीणों और पुलिस ने शांत कराया। इंदरगढ़ थाना प्रभारी पारुल चौधरी, चौकी प्रभारी महेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Previous post

कन्नौज के इत्र व्यवसाई पंडित चंद्रवली एंड संस के 26 ठिकाने पर तीसरे दिन भी छापेमारी जारी, नोट गिनने के लिए मगाई गई मशीन

Next post

छिबरामऊ में धान मिल में बड़ा हादसा मिल में बोरों की लाट गिरने से तीन मजदूर दबे, दो की मौत

Post Comment

You May Have Missed