×

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत दूसरा गंभीर घायल

रिपोर्ट, सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत /
बडौत बिनौली मार्ग पर रंछाड गाँव के पास टैक्टर व बाईक की आमने सामने की टक्कर में बाईक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत व दूसरा गंभीर घायल हो गया मोहसिन 22 वर्ष पुत्र इकबाल थाना मुजफ्फरनगर व अनस पुत्र अनीश निवासी बडौत दोनों दोस्त थे तथा एक साथ मजदूरी करते थे मोहसिन आपने जीजा के यहाँ रहता था दोनों दोस्त मोहसिन व अनस बाइक संख्या UP 17 R5591 से किसी काम के लिए बडौत की ओर जा रहे थे रंछाड गाँव के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया मोहसिन की अस्पताल पहुंचते ही को मौत हो गई अनस की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया।

Post Comment

You May Have Missed