हस्ताक्षर अभियान शुरू, पूरा भारत हो शराब मुक्त – राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में शराब मुक्त भारत बनाए जाने के लिए चलाए जा रहे शराब बंदी हस्ताक्षर अभियान की कड़ी में कायमगंज नगर की पुलिया पर वाजिद अली मंसूरी उर्फ राका की अगुवाई में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
मोर्चा के कार्यकर्ता पदाधिकारी पूरे प्रदेश में 22 मार्च तक शराबबंदी के लिए लाखों हस्ताक्षर कराकर लखनऊ पहुंचेंगे 23 मार्च को शहीदे आजम सरवर भगत सिंह के बलिदान दिवस पर लाखों हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रदेश सरकार की राजपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल को राजभवन लखनऊ में सौंप कर शराबबंदी का कानून बनाने की मांग करेंगे। हस्ताक्षर अभियान में भाग लेने वालों में कुलदीप आर्य,राजेंद्र पंडित, नन्हे बाथम, नंदकिशोर, छोटू, सलमान मंसूरी, हाशिम, बाबू मंसूरी, उपेंद्र गंगवार, गीता सिंह भदोरिया, मनीष कटियार आदि प्रमुख थे। मनीष कटियार को कायमगंज लोक समिति का नगर अध्यक्ष बनाया गया है।
Post Comment