×

जिलाधिकारी ने कैंम्प कार्यालय में नगर निगम में पेंशन देने की व्यवस्था को बदलाव किए जाने के संबंध में बैठक ली

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
उधमसिंह नगर:
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में नगर निगमों में पंेशन देने की व्यवस्था को बदलाव किये जाने के सम्बंध में बैठक ली। उन्होने निगम के सेवानिवृत्त कार्मिकों के पेंशन की विस्तृत जानकारी लेते हुए नगर आयुक्तो व मुख्य कोषाधिकारी को निर्देश दिये कि नगर निगम रूद्रपुर व काशीपुर के पेंशनधारको को सीधे डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में भेजने हेतु एक सप्ताह में कार्ययोजना तैयार करते हुए आगामी माह की पेंशन डीबीटी के माध्यम से पेंशनधारको के खातो में भेजने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पेंशन डीबीटी के माध्यम से पेंशनधारकों के खाते में भेजे जाने से समय की बचत होगी एवं किसी प्रकार की त्रुटि की सम्भावना भी नही रहेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार शुक्ल, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, विवेक राय, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, डॉ0 अमृता शर्मा, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, ओसी गौरव पाण्डेय मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed