रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत / बलैनी थाना क्षेत्र के पुरामहादेव मंदिर में डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने आगामी फाल्गुन महाशिवरात्रि पर जनपद के बालैनी क्षेत्र पुरामहादेव मन्दिर परिसर में पैदल गश्त कर मेले की व्यवस्थाओं को परखा ।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारीगण को निम्नांकित निर्देश दिये गये 26. फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना रहती है, जिसके लिये व्यापक इन्तजाम किये जाने आवश्यक है। मंदिर के प्रवेश द्वार व निकास द्वार में ऐसी व्यवस्था की जाये जिससे जलाभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो एवं काँवड का जल चढाने के लिए व्यापक प्रबन्ध किये जाये।पार्किंग स्थल चिन्हित कर वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग कराई जाये, जिससे मेला क्षेत्र व मंदिर परिसर में कोई भी अनावश्यक वाहन न जाने पाये। इसके साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन हेतु कार्ययोजना बनाकर उसका क्रियान्वयन किया जाये।मंदिर परिसर एवं गर्भगृह में व्यवहारकुशल एवं मृदुभाषी, स्वस्थ, सक्रिय महिला/ पुरूष पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाये। इन कर्मियों को समय समय पर बदलते रहे।सम्पूर्ण मेला क्षेत्र एवं मंदिर परिसर में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी की जाये।मंदिर परिसर, मेलाक्षेत्र एवं सभी काँवड मार्गो के संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील स्थानों की चिन्हित कर बैरियर लगाकर व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये जाये। मेला क्षेत्र में कोई भी आपराधिक या अप्रिय घटना जैसे स्नैचिंग, छेडछाड, मारपीट आदि न हो पाये इसके लिए एन्टीरोमियो व गुण्डा दमन दल को पुलिस बल के साथ ब्रीफिंग कर तैनात किया जाये। इसके साथ ही एलआईयू एवं ए एस चैक टीम को भी सक्रिय रखा जाये। मंदिर परिसर/ गर्भगृह में एक्सिस कन्ट्रोल पर विशेष ध्यान दिया जाये।
मेला क्षेत्र में फायर टैंडरो की तैनाती की जाये जिससे किसी भी आपात स्थिति से बचाव किया जा सके।भीड नियंत्रण के लिए सुनियोजित होल्डिंग एरिया का चिन्हिकरण कर सारी व्यवस्थाएं पूर्ण करा ली जाए।
गैर परंपरागत कोई भी रास्ता, निर्माण, अस्थाई निर्माण आदि का प्रयोग न किया जाये ।
श्रद्धालुओ एवं आम जनमानस की सुविधा को देखते हुए जनपद मेरठ की तरफ आने-जाने वाले मार्गो पर यातायात व्यवस्था सुदृढ रखी जाये।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, अपर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मेरठ डा0 राकेश कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी खेकड़ा श्रीमति प्रीता, क्षेत्राधिकारी सरधना संजय कमार जायसवाल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *