×

कानपुर अस्पताल में भर्ती पत्नी के इलाज के लिए रुपये लेने आए पति की मार्ग दुर्घटना में मौत

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। बीमार पत्नी कानपुर में जीवन मौत से संघर्ष कर रही है। वहीं, इलाज के रुपये का इंतजाम करने जा रहा किसान पति हादसे का शिकार हो गया। थाना क्षेत्र के तेराजाकट तालग्राम मार्ग पर बिरौली बन में बाइक नील गाय (वनरोज) से टकरा गई। हादसे में किसान की मौत हो गई। परिवार में मौत की खबर से कोहराम मच गया।थाना सौरिख सराय ठेंगू निवासी सुशील तिवारी (55) खेती करते थे। बीमार पत्नी कुसुमलता का इलाज कानपुर में चल रहा है। पत्नी के इलाज के रुपये का इंतजाम करने के लिए शुक्रवार देर शाम बाइक से गुरसहायगंज जा रहे थे। वहां से ट्रेन से कानपुर जाना था। तभी थाना तालग्राम के बिरौली बबूल बन के समीप नील गाय का झुंड सड़क पर आने के कारण बाइक टकरा गई। अनियंत्रित होकर बाइक काफी दूर जा गिरी और किसान घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने एंबुलेंस से घायल किसान को सीएचसी भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज में हालत में सुधार न होने पर वहां से कानपुर ले जाने की सलाह दी थी। तब कानपुर ले जाते समय रास्ते में सुशील की मौत हो गई। पुत्र राघवेंद्र, हिमांशु, की शादी हो गई है। पुत्र प्रांशू, रतन और एक पुत्री पूनम है। बच्चों का रो-रो कर हाल बेहाल है।तालग्राम थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया का कहना है कि पुत्र की सूचना पर उपनिरीक्षक रंजनलाल ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।

Previous post

बरसाना की लड्डू होली व लठ्ठमार होली का होगा भव्य आयोजन/ ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारी श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों से रहे विन्रम

Next post

जनपद में उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण सांख्यिकी सेवा संघ के सभी पदाधिकारी हुए निर्विरोध निर्वाचित

Post Comment

You May Have Missed