×

जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला पोषण समिति की बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपरौली के कार्यों को सुधार करने के दिए निर्देश

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत, /बागपत में जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की “शासी निकाय समिति” एवं जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 70 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के डीएम ने नवनिर्देश दिए उन्होंने कहा व्यक्ति को 5 लाख तक का मुक्त इलाज मिलेगा आयुष्मान की कैटेगरी में आने वाले व्यक्तियों को कार्ड बनाकर उन्हें स्वास्थ्य उपचार दिया जाए जो अस्पताल पैनल में है वह गुणवत्ता के साथ उपचार दें 100 दिन टीवी अभियान में जनपद बागपत में 9 रैंक प्राप्त की है।
जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत पेमेंट समय से करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा महिला नसबंदी का लक्ष्य आशाओं को दिया जाए और इसके प्रति गांव में जागरूकता अभियान भी चलाई जाने के निर्देश दिए आरबीएसके की टीम फील्ड में अवश्य जाएं । राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम में कार्य करने पर बल दिया। पीसी पीएनडीटी के अंतर्गत अल्ट्रासाउंड सैंटरो की रेंडम चेकिंग की जाए जिसमें 10 कोर्ट में कैसे चल रहे हैं इन पर निरंतर तारीख लगती रहे और निर्णय होना चाहिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपरौली के कार्यों में सुधार करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सभी पैरामीटर में सुधार करने की आवश्यकता है मदर ट्रैकिंग पर विशेष ध्यान दिए जाने के भी निर्देश दिए।
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, एएनसी (गर्भवती महिलाओं की जांच) कवरेज में वृद्धि करने और सुरक्षित प्रसव सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर आवश्यक निर्देश दिए।
डिलेवरी होने के तत्काल बाद 48 घंटे के बाद ही छुट्टी की जाए।
टीकाकरण अभियान के अंतर्गत नियमित टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की गई और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए, कुपोषण उन्मूलन आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई और गंभीर कुपोषित बच्चों (SAM) के प्रबंधन के लिए प्रभावी रणनीति तैयार करने पर जोर दिया गया।प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) – गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सहायता राशि के वितरण की स्थिति पर सुधार करने के निर्देश दिए।स्वच्छता एवं पेयजल आपूर्ति सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जनसंख्या स्थिरीकरण कार्यक्रम परिवार नियोजन उपायों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया उन्होंने कहा फैमली प्लानिंग में आशा को लक्ष्य दिया जाए।
अतिकुपोषित ग्रामों पर विशेष ध्यान कुपोषित बच्चों की संख्या अधिक होने वाले गांवों की पहचान कर वहां विशेष स्वास्थ्य और पोषण कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जो आंगनवाड़ी केंद्र जर्जर अवस्था में है उन्हें निष्प्रयोज घोषित करते हुए उन्हें ध्वस्त करने के कार्यवाही की जाए प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर डिजिटल बजन मशीन रखी जाएं। जहां आंगनबाड़ी भवन बनाए जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए टेक्निकल टीम गठन करने के निर्देश दिए पैरामीटर के आधार पर ही कार्य किया जाए।
डीएम ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को नियमित रूप से फील्ड विजिट करने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की निगरानी करने के निर्देश दिये उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
जिला अस्पताल बागपत में ओ०पी०डी० के कमरा न० 9 में लगभग प्रतिदिन 70 से 80 मानसिक मरीजो का उपचार मानसिक दवाए के द्वारा किया जाता है और कमरा नo 101 में मनकक्ष विभाग में 14 से 15 मानसिक मरीजो कि काउंसलिंग की जाती है। ओ०पी०डी० सोमवार, बुद्धवार, शुक्रवार को संचालित रहती है एवं मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार को समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो, वृद्धाश्राम, दवा से दुवा, स्कूल कालेज, विकलांग कैम्प आदि पर कैम्प के माध्यम से उपचार व काउंसलिग कि जाती है।
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (NMHP) के अन्तगर्त परामर्श के लिए टेली मानस हेल्प लाइन न० 14416 या 18008914416 उपलब्ध है जिस पर कॉल कर के मानसिक रोगो के बारे में उचित परामर्श ले सकते है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस के चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी नागेंद्र मिश्रा, स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यशवीर, डॉक्टर विभास राजपूत सहित आदि अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed