×

बड़े बाबा देवाधिदेव 1008 श्री चंद्र भागवान की महोत्सव रथ यात्रा निकल गई

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ बडौत / बरनावा क्षेत्र में बड़े बाबा देवाधिदेव 1008 श्री चंद्र प्रभु भगवान की महोत्सव रथयात्रा के साथ आचार्य ज्ञान सागर, महामुनिराज के मंगल आशीर्वाद से मनाया गया। समारोह के दौरान आचार्य ज्ञेयसागर की नवोदित शिष्याएं , पंडित अंकित शास्त्री, दिल्ली के कुशल निर्देशन में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
समारोह में मांगलिक क्रियाओं में सर्वप्रथम नित्य अभिषेक एवं पूज्य माताजी के मुखारविंद से विश्व शांति की कामना के लिए दिव्य मंत्रों के द्वारा शांति धारा की गई । प्रथम अभिषेक करने का पुन्यार्जन अजय जैन, मनीष जैन , बडौत को प्राप्त हुआ और शांति धारा करने का सौभाग्य. श्रीपाल जैन नेत्रपाल जैन विजय जैन जौहड़ी वाले दिल्ली एवं जनेश्वर दास जैन, अंकुर जैन, विशाल जैन को प्राप्त हुआ । तदोपरांत सामूहिक पूजन निर्माण लाडू चंद्रप्रभु के पावन चरणों में अर्पित किया गया ।

Post Comment

You May Have Missed