पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया
रिपोर्ट सुदेश वर्मा।

बागपत/ बडौत/
एक मार्च को सचिन पुत्र ओमवीर सिंह निवासी ग्राम बावली चुंगी आर्दश धर्मकांटा थाना बडौत ने थाने में सूचना दी 28 फरवरी को 9 बजे अज्ञात चोरों द्बारा उसके घर से ट्रैक्टर महिंद्रा यूपी 17 के 7391 चोरी कर लिया है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 305(ए) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी पुलिस ने मुखबिर ने सूचना दी चोरी किया हुआ ट्रैक्टर बावली नहर पटरी पर है दरोगा विकास कुमार , बिरजू शर्मा, विशाल चौधरी, अमित नागर धर्मेंद्र सिंह नागेंद्र पुलिस ने दबिश देकर ट्रेक्टर सहित तीन युवक गौरव पुत्र सत्तू निवासी मेद्दा पट्टी ग्राम मलकपुर थाना बडौत, जाविद पुत्र रोजुद्दीन निवासी ग्राम चौबला थाना छपरौली, संजित पुत्र ऋषि पाल निवासी मेद्दा पट्टी ग्राम मलकपुर थाना बडौत को एक अवैध तमंचा 315 बोर कारतूस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Post Comment