×

भगवान शनि देव के स्थापना दिवस में उमड़ा जनसैलाब लगाए हर हर महादेव के नारे।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद/जनपद में भगवान शनि देव के स्थपना दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
बजरिया के सुभाष नगर
में स्थित श्री तिरुपति महादेव मंदिर में भगवान शनि देव का छठवां स्थापना दिवस वैदिक पूजन व हवन के साथ हर्षउल्लास से मनाया गया। जिसमें महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में आनंद उठाया। हवन के पश्चात् हर हर महादेव के नारे लगाए। विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस दौरान मोहित सक्सेना, रोहित सक्सेना , हृदेश सक्सेना , बासू सक्सेना, अजय प्रधान, अंकुर सक्सेना , अमन सक्सेना , प्रशांत सक्सेना , विकास दीक्षित , राम सक्सेना , अशोक सक्सेना , राजीव सक्सेना , आलोक सक्सेना , संजीव सक्सेना, सोनू सक्सेना , रामू सक्सेना, मोनू सक्सेना , संजीव सक्सेना, कृष्णा पांडे, केशव पांडे ,रौनक सक्सेना , ओम बाबू सक्सेना, गौरव सक्सेना । आदि लोग मौजूद रहे।

Previous post

होली प्रेम और सद्भाव का त्योहार है इसे रंग गुलाल लगाकर प्रेम पूर्वक खेले किसी भी तरह का नशा करके इस त्योहार को दूषित न करें। अखिलेश शर्मा

Next post

कोतवाली पुलिस करेगी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Post Comment

You May Have Missed