पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार आरोपी को पकड़ा
रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/बिनौली पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया 19 फरवरी को बिनौली थाने में पीड़ित फिरोज पुत्र महबूब निवासी ग्राम दौझा ने सूचना दी यामीन पुत्र नियाजू रहमान पुत्र शमशाद, शोएब मोन्टी पुत्रगण अफसर खलील पुत्र मोमीन सम्मे पुत्र साबू निवासीगण ग्राम दौझा दो अज्ञात लोगों ने लाठी डंडों व सरियो से उसके भाई नहीम के साथ मारपीट की है उसे गंभीर चोट आयी हैं गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एस आई दुर्गेश कुमार सत्यवीर शर्मा ने दौझा गाँव में दबिश देकर शोएब को दबोच लिया बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
Post Comment