रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बडौत बिनौली थाना क्षेत्र के जौहडी गांव के रेडिमेड कपड़ों की आपूर्ति करने वाले कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसका शव सोमवार शाम बडौत मेरठ मार्ग पर अंगदपुर के पास पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जीवित होने के उम्मीद में उसको एंबुलेंस बुलाकर बिनौली सीएचसी पर भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जौहडी गांव निवासी नबाब पुत्र लतीफ(45) रेडिमेड कपड़ों की उत्तराखंड देहरादून में सप्लाई करने का काम करता था। सोमवार सुबह वह किसी मुकदमे की बागपत न्यायालय में तारीख पर गया था। शाम के समय बडौत मेरठ मार्ग पर वह अचेत अवस्था में अंगदपुर गांव के पास पड़ा मिला। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा जीवित होने की उम्मीद में उसको एंबुलेंस बुलाकर बिनौली सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।