×

पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत /दोघट थाना क्षेत्र में 14 मार्च को डायल 112 पर अक्षय पुत्र सुधीर निवासी ग्राम कान्हड ने सूचना दी उसके भाई कि किसी ने हत्या कर दी है सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक लक्ष्य 22 वर्ष पुत्र स्व0 शुशील कुमार निवासी ग्राम कान्हड के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी जांच के दौरान साक्ष के आधार पर मृतक के सगे भाई अक्षय का नाम सामने आया प्रभारी निरीक्षक बच्चू सिंह,प्रभारी निरीक्षक सुखपाल सिंह,टीम में शामिल सिपाही कृपेन्द्र सिंह, रजत ढाका, विरेन्द्र सिंह, शिवानी, सुचेन्द्र सिंह, ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया पुलिस की पूछताछ में अक्षय ने बताया कि मेरा भाई लक्ष्य शराब पीने का आदी था मैं उसे बार-बार शराब पीने से रोकता था तथा पीटता भी था 13 मार्च को होलिका दहन के दिन सुबह से ही लक्ष्य ने शराब पी रखी थी रात में करीब 10:00 बजे चलती गाड़ी में सवार हमारे पड़ौसी गुसाईयो के रिश्तेदारों के साथ लक्ष्य ने झगड़ा कर दिया इसी बात को लेकर आरोपी ने लक्ष्य के तीन-चार डंडे मार दिए जिससे वह सड़क पर गिर गया, गुस्से में उसका गला दबा दिया जिसे उसकी मौत हो गई खुद को बचाने के लिए लक्ष्य की लाश को घर से बहार ले जाकर डाल दिया और डायल 112 पर फोन कर सूचना दी पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

Post Comment

You May Have Missed