×

पुलिस ने तीन फरार व तीन अन्य घटनाओं में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत/ बडौत /थाना क्षेत्र छपरौली में कुलबीर पुत्र बुद्धू सिंह निवासी ग्राम राठौड़ ने तहरीर देकर अवगत कराया अक्षय सागर वंश पुत्रगण संजीव निवासी ग्राम राठौड़ ने मेरे घर में घुसकर भाई अमित की गोली मारकर हत्या कर दी तथा घर वालो के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने तहरीर आधार पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया
दूसरी घटना 14 मार्च को छपरौली थाने में सोनू पुत्र रामफल निवासी ग्राम राठौड ने सूचना देकर अवगत कराया मोनू ऊफ मनीष पुत्र जितेंद्र निवासी ग्राम राठौड़ व उसके साथी ने उसके घर में घुसकर मेरी माँ विमलेश व पिता रामफल के ऊपर जान से मारने की नियत से वार किया है जिसमें दोनों गंभीर घायल हो गयें इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया विमलेश की ईलाज के दौरान मौत हो गई।
तीसरी घटना 15 मार्च को थाने में जितेंद्र पुत्र बारू निवासी ग्राम राठौड़ ने सूचना दी कि सागर पुत्र संजीव, अक्षय पुत्र संजीव बादल पुत्र प्रवेन्द्र ऊफ मन्नू, नितिन पुत्र सुखपाल व प्रवेन्द्र पुत्र सतपाल निवासी ग्राम राठौड़ ने मेरे पुत्र मोनू ऊफ मनीष की षडयंत्र रच कर हत्या कर शव को खेत के पास फेक दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अक्षय, अकित ऊफ बादल ऊफ पप्पू, व नितिन भूत बंगला किरठल रोड़ पर प्रभारी निरीक्षक देवेश कुमार,प्रभारी निरीक्षक अपराध अश्वनी कुमार,पुलिस टीम में शामिल सिपाही गवेन्द्रपाल सिंह, राम अवतार सिंह, रविंद्र सैनी ,अनुज कुमार, सुरेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, मोहित सैनी, अजय त्यागी, जहांगीर पंवार ,अंकुल ने भूत बंगला किरठल रोड से मुठभेड़ में तीनों आरोपियों को तमंचा 315 बोर 4 कारतूस सहित तथा एक अवैध चाकू तथा तीन अन्य घटनाओं में फरार चल रहे आरोपी सागर, वंश, प्रवेन्द्र निवासी ग्राम राठौड़ को भी मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर दबोच लिया सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Previous post

पत्रकारिता की मौत हो सरकार खामोश क्यों अगर पत्रकार सच नही लिखेंगा तो बचा क्या चाटुकारिता और जी हुजूरी क्या लोकतंत्र का चौथा स्तंभ सिर्फ दिखावा है

Next post

गूलरभोज डाम की नदी से पुष्पेंद्र का शव बरामद किया

Post Comment

You May Have Missed

preload imagepreload image