×

अज्ञात वाहन की टक्कर से मिठाई कारोबारी की मौत, कारव मोड के पास हादसा

क्राइम रिपोर्टर सुधीर सिंह

कायमगंज / फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद के नगर पंचायत कंपिल में एक दुखद सड़क हादसे में 50 वर्षीय मिठाई कारोबारी की मौत हो गई। मोहल्ला बारह पत्थर निवासी भूरे प्रजापति अटैना घाट के पास भूरे मिष्ठान भंडार चलाते थे।
सोमवार देर रात को दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। कारव मोड के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे सड़क पर जा गिरे। राहगीरों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी।
परिजन उन्हें फर्रुखाबाद स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी सरोजिनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके चार पुत्र कुलदीप, प्रदीप, संदीप और दीपक हैं। परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के मंगलवार देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Post Comment

You May Have Missed