×

अनुपम दुबे पर पुलिस ने फिर कसा शिकंजा प्रशासन ने की कुर्की।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित।

फर्रुखाबादर। अनुपम दुबे पर पुलिस नें फिर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अधिकारियों नें कार्यवाही करते हुए माफिया की 9.83 करोड़ की सम्पत्ति को जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क किया है। अनुपम और उसके परिजनों की कुल 13 संपत्तियों की कीमत करीब 9.83 करोड़ आंकी गई है। जिस पर कुर्की की कार्यवाही हुई है।
सोमवार को तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेयए सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्यायए थानाध्यक्ष कादरी गेट आमोद कुमार कोतवाल फतेहगढ़ सत्यप्रकाश मऊदरवाजा थानाध्यक्ष बलराज भाटी व राजस्व टीम के साथ भारी पुलिस को लेकर फतेहगढ़ के मोहल्ला दाल मंडी पंहुचे जहाँ अनुपम के गोदाम को गैंगेस्टर एक्ट में कार्यवाही करते हुए कुर्क कर लिया कुर्की की कार्यवाही से पहले ढोल बजाकर लोगों को जानकारी दी गयी इसके उपरांत कुर्की की कार्यवाही हुई जनपद हरदोई के सवाइजपुर में भी अनुपम दुबे की सम्पति पर कुर्की की कार्यवाही हुई है मोहम्मदाबाद में आदमपुर सिनौड़ा पृथ्वी, सिनौड़ा कुबेर आदि जगह पर भी कुर्की की कार्यवाही की जा चुकी है।

Previous post

मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश पुलिस ने पकड़ा आरोपी ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली

Next post

मोना मौत में नया खुलासा: पांचाल घाट के पास झाड़ियों से बरामद हुए कपड़े व कड़ा, शव अब भी गायब

Post Comment

You May Have Missed