रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत /
राज्य मंत्री ,संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास उत्तर प्रदेश सरकार ,जनपद प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी व बागपत विधायक योगेश धामा ने सिसाना में स्थित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया जिसमे 270गोवंश संरक्षित है जिसमें 155नर, 115मादा है, सुपुर्दगी गोवंश 61है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से गोवंश को खिलाए जा रहे चारे, चोकर के बारे में जानकारी ली उन्होंने कहा गोवंश को मौसम के अनुसार चारा खिलाया जाए खल चोकर की व्यवस्था पर्याप्त रहनी चाहिए ।गोवंश को चारा गुणवत्ता युक्त दिया जाए निरंतर साफ-सफाई गोवंश केंद्रों पर रहनी चाहिए गौशाला में 181कुंतल भूसा , दाना चोकर के 40 कट्टे, हरे चारे की मात्रा 20 कुंतल मिली, 258 गोवंश के ट्रैकिंग हो चुका है सभी को चार समय से खिलाया जाता है पानी एवं प्रकाश की व्यवस्था भी सही अवस्था में मिली गौशाला में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध था उन्होंने कहा कि गोवंश की सेवा भाव से इनका रखरखाव करें गोवंश को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए आने वाला समय गर्मी का है उसके हिसाब से भी संबंधित गौशालाओं में तैयारी हो जानी चाहिए । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोवंश की सेवा सबसे बड़ी सेवा है प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर गोवंश को गुड़ खिलाया और गो पूजन किया उन्होंने कहा संबंधित अधिकारी गोवंश केंद्र में लगे सभी कर्मचारी सेवा भाव से कार्य करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार त्रिपाठी सहित आदि उपस्थित रहे ।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *