×

एल वाई डिग्री कॉलेज के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कानपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के आवाहन पर एल वाई डिग्री कॉलेज के शिक्षकों ने मंगलवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, पीएचडी इंक्रीमेंट, राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विसंगतियों को दूर करने जैसी मांगों को लेकर अपना आक्रोश प्रकट किया।
शिक्षकों का कहना था कि उनकी वर्षों पुरानी मांगों पर अब तक सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली, पीएचडी इंक्रीमेंट को लागू करने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मौजूद विसंगतियों को दूर करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो वे अपने विरोध प्रदर्शन को और उग्र करेंगे। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षक समाज का महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, लेकिन उनकी उपेक्षा करना न केवल उनके अधिकारों का हनन है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था के लिए भी घातक साबित हो सकता है। उन्होंने सरकार से जल्द उनकी मांगों पर विचार करने की अपील की। इस अवसर पर कॉलेज शिक्षक संघ इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा, महामंत्री अभिषेक कुमार सिंह, श्री देवेंद्र कुमार, श्री अरविंद कुमार, दिनेश कुमार, डॉ. मनीषा सक्सेना, श्री ईश्वरचंद, एसएन सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

Previous post

सुशासन एवं सेवा के 8 वर्ष पूरे होने पर विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनी एवं तीन दिवसीय मेले का आयोजन

Next post

पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड, मिनी किट का हुआ वितरणसेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन

Post Comment

You May Have Missed