पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड, मिनी किट का हुआ वितरणसेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित उत्सव अभियान के तहत ब्लॉक कार्यालय सभागार में तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम रवींद्र सिंह, नायब तहसीलदार सृजन कुमार, ब्लॉक प्रमुख अनुराधा दुबे, बीडीओ राजेंद्र कुमार, बीईओ ओमप्रकाश पाल ने किया। कार्यक्रम के पहले दिन परिषदीय स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं के तहत सहायता सामग्री वितरित की गई। कृषि विभाग ने किसानों को मिनी किट प्रदान की। सिंचाई विभाग ने बोरिंग प्रमाण पत्र वितरित किए, जबकि ग्राम विकास विभाग ने प्रधानमंत्री आवास की चाबियां सौंपीं। इसके अलावा, रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत ऋण स्वीकृति पत्र, जॉब कार्ड, सामुदायिक निवेश निधि, अंत्योदय कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड और पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की गईं। वन विभाग ने पौधे बांटे, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने शगुन किट और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कीं। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण दुबे, लालाराम शाक्य, मनोज गंगवार, जसविंदर, पीके दुबे, अनुराग सक्सेना, योगेंद्र सक्सेना, ओमदत्त शर्मा, अश्वनी चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे।


Post Comment