बाइको की आमने सामने भिड़ंत मे 5 घायल तीन की हालत गंभीर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
जनपद वदायूं के कादर चौक निवासी अरुण गुप्ता (23) सोनू श्री वास्तव (20) व प्रेम शंकर (19) तीनों एक ही बाइक पर सबार होकर कायमगंज आये थे। बापस जाते समय गांव सिकंदरपुर के पास सामने से आ रहें जनपद शाहजहांपुर के थाना कलान के गांव तढ़ई निवासी शिवम (22) व शिवम की मां राम बेटी (55) की आमने सामने बाइको की जोरदार भिड़ंत हो गई टक्कर लगते ही पांचो दूर जा गिरे और गंभीर घायल हो गए आसपास के लोगों व 108 एम्बुलेंस की सहायता से पांचो को सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद अरुण, सोनू व प्रेम शंकर को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।


Post Comment