बीती दिन बारिश ने कई घरों में घुसा ओबी का मलवा।

मनोज कुमार सोनी रिपोर्ट।
सोनभद्र,शक्तिनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खड़िया बाजार के नाई बस्ती में बीती रात रोने चिल्लाने की गूंज सड़कों तक आ रही थी।आपको बता दे की शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश जगह जगह भारी मात्रा में जल भराव देखने को मिला तो वही दूसरी तरफ नाई बस्ती में चीख पुकार की गूंज सुनाई दें रही थी जानकारी के अनुसार। मूसलाधार बारिश के कारण दो घर पूरी तरह जमींदोज होने के साथ साथ कई लगभग दर्जनों घरों में बरसात के पानी के साथ एनसीएल का मलबा घरों घुस गया घर में रखे सामानों और राशन को तहस-नहस कर दिया। लोग अपने परिवार सहित बच्चों को लेकर घरों से बाहर निकल कर सड़क पर रोते-बिलखते दिखाई देने लगे। घंटों बाद शक्तिनगर पुलिस समेत ग्राम प्रधान विजय गुप्ता उर्फ लाल बाबू समेत समाज सेवी सन्नी शरण, मुकेश सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की सूचना एनसीएल प्रबंधन को दी गई। लेकिन प्रबन्धन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा।ऐसे नाई बस्ती के पीड़ित ग्रामीण एनसीएल खड़िया परियोजना के सीजीएम गेट पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे जहां घंटों बाद भी समाचार लिखे जाने तक कोई अधिकारी अपने चैंबर से बाहर तक नहीं निकले समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण ग्राम प्रधान सहित धरने पर ही बैठे रहे। बता दे कि इसके पूर्व में भी कई बार लोगों के घरों में बारिश के पानी के साथ मलबा घुस चुका था जिसको लेकर ग्राम प्रधान द्वारा लिखित रूप से ग्रामीणों की समस्या और उनके विस्थापन की मांग भी की जा चुकी है। लेकिन एनसीएल प्रबंधन द्वारा लीपापोती कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।