मनोज कुमार सोनी रिपोर्ट

शक्तिनगर,सोनभद्र।म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत चिल्काडाँड़ के पंचायत भवन में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया ।पंचायत भवन चिल्काडाँड़ में आयोजित इस बैठक में गांव की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई।बैठक की शुरुआत महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई।ग्रामीणों ने उठाया पेंशन राशनकार्ड, जन्म प्रमाणपत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र,नाली ,साफ सफाई को समस्याओं को उठाया।चिल्काडाँड ग्राम प्रधान हीरालाल व ग्राम पंचायत सचिव सुनील यादव ने बताया कि आप लोग किसी के घर या अगल बगल किसी की जन्म ,या ,मृत्यु हो जाता है तो आप लोगो 21 दिन को अंदर ग्राम प्रधान को अवगत करा देंगे तो हम आप लोगो जन्म ,या, मृत्यु प्रमाण पत्र जल्द से जल्द बनाकर दे सकते हैं।इस अवसर पर ग्राम प्रधान हीरालाल, ग्राम पंचायत सचिव सुनील यादव,पंचायत सहायक पिन्टू भारती, व विशेश्वर प्रसाद, प्रभात मिश्रा, सरजू,भगवान दास,उर्मिला देवी,हीरामनी, सुनीता,हिमांशु विश्वकर्मा, पांचू देवी,जितेन्द्र कुशवाहा, अन्य ग्रामीणों मौजूद रहे।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *