शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु शक्तिनगर पुलिस सक्रिय।

मनोज कुमार सोनी रिपोर्ट
सोनभद्र शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मूर्ति विसर्जन स्थल कोटा बोट पॉइंट एवं कोहरौल रिहंद डैम का क्षेत्राधिकारी पिपरी, एसडीएम दुद्धी, थानाध्यक्ष शक्तिनगर, चौकी प्रभारी बीना एवं चौकी प्रभारी रेनूसागर द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान विसर्जन स्थलों पर आवश्यक सुरक्षा प्रबंध, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग तथा जल पुलिस की तैनाती आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश भी दिए ताकि आने वाले पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या दुर्घटना न हो।
प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि मूर्ति विसर्जन के समय निर्धारित नियमों का पालन करें एवं शांति व्यवस्था बनाए रखें।