×

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सोनम यादव के साथ अन्य सभी विद्यार्थियों का माध्यमिक शिक्षा विभाग ने किया सम्मानित

फिरोजाबाद:-

यूपी भारत का ग्रोथ इंजन सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के उत्तर प्रदेश सरकार के 08 वर्ष व केंद्र सरकार के 10 वर्षों की महत्वपूर्ण उपलब्धियों हेतु त्रि दिवसीय समारोह के द्वितीय दिवस के अवसर पर मध्याह्न में माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में पुरातन छात्र सम्मान का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य एवं जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार के सानिध्य में विकास भवन के राजकीय पौधशाला प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में स्वागत गान अमेजिंग वर्ल्ड, सिरसागंज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि यूपी सरकार के 08 वर्ष एवं केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के विगत 08 वर्षों के उपलब्धि प्राप्त पुरातन विद्यार्थी जिनमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी जे वी इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद की पुरातन छात्रा कु सोनम यादव के साथ ज्ञानलोक इंटर कॉलेज फिरोजाबाद के पुरातन छात्र आई आई टी रुड़की में अध्ययनरत प्रतीक यादव, इस्लामियां इंटर कॉलेज फिरोजाबाद के पुरातन छात्र एम बी बी एस उत्तीर्ण मोहम्मद जैद, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की वेटलिफ्टिंग अंडर -17 की राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त छात्रा कु सलोनी, नंदिनी, ताइक्वांडो अंडर 17 की राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त छात्रा कु नैना, जे वी इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद की अंडर 17 नेशनल क्रिकेट चैंपियन की प्रतिभागी कु करिश्मा, एम डी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र वासुदेव को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान करके सम्मानित किया गया।
सोनम यादव के साथ सभी पुरातन विद्यार्थियों ने अपनी उपलब्धियों को बताते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी कुमार जैन ने किया। इस अवसर पर जे वी इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद के प्रधानाचार्य अजीत कुमार, श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन, अमेजिंग वर्ल्ड सिरसागंज की प्रधानाचार्या सुश्री ललिता वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed