×

दम्पति को बंधक बनाकर तमंचे की नोक पर लूटे 3 लाख घटना से मचा हडकंप, सीओ व फोरेंसिक टीम ने की जाँच

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कंपिल/फर्रुखाबाद
सिकंदरपुर खास गांव में दम्पति को बंधक बनाकर लुटेरों ने तमंचे के बल पर एक लाख रुपए समेत लाखांे के जेबर लूट कर फरार हो गए। घटना से ग्रामीणों में हडकंप मच गया है। सीओ व थाना पुलिस ने जांच की वही फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच साक्ष्य एकत्र किए।
रविवार देर रात थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर खास निवासी कुलदीप राजपूत अपनी पत्नी अर्चना राजपूत व चार बच्चों सहित घर के बरामदे मे सो रहे थे। देर रात तीन नकाबपोश लुटेरे घर के बाहर सीढ़ी लगाकर घर मे दाखिल हो गये। असलाधारी बदमाशों ने दंपति के हाथ पैर बांध दिए। शोर मचाने या पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। लुटेरों ने घर में भैंस बिक्री के रखे एक लाख रूपये व दो लाख के जेवर, मोबाइल लेकर मुख्य गेट की कुंडी लगाकर फरार हो गये। लुटेरों के जाने के बाद दंपति की चीखपुकार पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों के हाथ पैर खोले। पड़ोसी के फोन से दम्पति ने पुलिस को सूचना दी। बंधक बनाकर चोरी की घटना से हडकंप मच गया। आसपास ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घटना की जानकारी पर सीओ जय सिंह परिहार व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पीड़ित ने थाने आकर तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous post

सेवानिवृत्त सैनिक समेत तीन घरों में लाखों की चोरी

Next post

कायमयगंज से निकली तिरंगा यात्रा, गूंजे भारत माता के जयकारे – हर हाथ में लहराया तिरंगा, सांसद, विधायक समेत भारी संख्या मे लोग हुए शामिल

Post Comment

You May Have Missed