बाबा कुंदन सिंह जी संगीत विद्यालय के 30 बच्चों ने किया प्रतिभाग़

पवित्र गुरबाणी को याद कर सुनाया प्रतिभागियों ने

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: गुरुद्वारा नानकसर ठाठ गजरौला में गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में खालसा पंथ के जन्म दिहाड़े बैसाखी को समर्पित गुरबाणी कंठ(याद) कंपटीशन आयोजित किया गया।
कंपटीशन में बाबा कुंदन सिंह जी संगीत विद्यालय के 30 बच्चों ने प्रतिभाग़ किया।
प्रतिभागियों ने जपुजी साहिब, चौपाई साहिब, आनंद साहिब, रहरास साहिब, कीर्तन सोहिला, शब्द हजारे सहित गुरु ग्रंथ साहिब की पवित्र गुरबाणीयों को मुंहजुबानी याद(कंठ) कर सुनाया। सबसे ज्यादा गुरबाणी याद करने वाले बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया जिसमें जशनदीप सिंह,मलकीत सिंह, प्रिंस सिंह,कमलजीत सिंह व पवन सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सूरज सिंह, अजीत सिंह, लवदीप सिंह व गुरजीत सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रिंस सिंह, गुरनाम सिंह, बलजीत सिंह, गुरजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, हैप्पी सिंह, लखविंदर सिंह,प्रदीप सिंह व हरमन सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका भाई हरपाल सिंह खालसा, भाई राजेंद्र सिंह जी, भाई रमेश सिंह जी, भाई गुरमुख सिंह जी व भाई फतेह सिंह ने निभाई। मुख्य सेवादार बाबा प्रताप सिंह द्वारा विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसे मुकाबले आने वाली पीढ़ी को गुरबाणी की शिक्षा के लिए प्रेरित करते हैं। संचालन भाई अनमोल सिंह ने किया।
इस मौके पर भाई स्वरूप सिंह,अमरीक सिंह, गुरमुख सिंह, देवेंद्र सिंह, रमेश सिंह आदि थे।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *