ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर।रविवार के साप्ताहिक हाट बाजार करने आई महिला के वेग में से 4000 रुपए जेब कतरों ने निकाल लिये।पुलिस ने एक महिला को पूछताछ के सक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
गांव नंदपुर नरका टोपा निवासी नीरज अपने गांव की महिलाओं के साथ साप्ताहिक बाजार आई थी। बेरिया दौलत रोड पर एक दुकान से सामान की खरीदारी कर रही थी कि इसी बीच एक महिला ने नीरज के बैग में से 4000 निकाल लिए चोरी की घटना का जब पता चला जब नीरज दुकानदार को पैसे देने के लिए अपने बैग में से पैसे निकालने लगी उसने देखा कि मेरे बैग में से पैसे चोरी हो गए हैं। इस बीच नीरज और उसकी गांव की महिलाओं ने एक महिला और उसके पति को पकड़ कर पुलिस थाने ले आई पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला ने पीड़ित महिला के4000 लौटा दिए हैं।