राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जनपद के ठठिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर इमारत खतरे का सबब बनी हुई है। भवन की दीवारों में दरारें, छत से टपकता पानी और टूटता प्लास्टर मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। इसके बावजूद इसी इमारत में रोजाना ओपीडी, टीकाकरण केंद्र, लैब, दवा वार्ड और जनरल वार्ड में इलाज का काम जारी है। हल्की बारिश होते ही ओपीडी, टीकाकरण केंद्र, कम्प्यूटर कक्ष, लिपिक कक्ष, लैब और दवा वार्ड में पानी भरने लगता है। इससे मरीजों को इलाज कराने में परेशानी होती है, वहीं स्वास्थ्य कर्मियों को भी छत टपकने से खतरा बना रहता है। सीएचसी ठठिया के अधीक्षक डॉ. रोहित सिंह ने बताया कि भवन जर्जर होने की जानकारी उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि स्थिति खतरनाक होती जा रही है, ऐसे में नए भवन या मरम्मत की सख्त जरूरत है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसों पुराने इस भवन की दीवारें किसी भी समय गिर सकती हैं, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका है। इसके बावजूद स्वास्थ्य सेवाएं उसी जर्जर इमारत में जारी हैं।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *