राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र के पैथाना ग्राम पंचायत के गांव गढ़िया में बिजली विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। अवर अभियंता राकेश कुमार के नेतृत्व में बिजली घर ठठिया के लाइनमैन नीरज कुमार, शैलेन्द्र कुमार और सुभाष चंद्र ने अचानक गांव में छापा मारा।
छापे के दौरान उमेश चन्द्र पुत्र रामशरण, फुलकली पत्नी रामशरण, राजेन्द्र पुत्र हरिराम, ज्ञान सिंह पुत्र गुलजारी लाल, राजीव पुत्र राजबहादुर, सुभाष पुत्र अर्जुन सिंह, बलराम पुत्र जहान सिंह, रामनरेश पुत्र सुखवासी, श्याम सिंह पुत्र रामलाल, अरवेश पुत्र मौजीलाल, विनोद पुत्र मथुरा प्रसाद, राकेश पुत्र मोर सिंह, राकेश पुत्र महावीर सिंह और राजेश पुत्र मथुरा प्रसाद समेत कई लोग चोरी से बिजली जलाते हुए पकड़े गए। अवर अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि उपरोक्त सभी के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। बिजली विभाग ने चेतावनी दी है कि ऐसे छापे आगे भी जारी रहेंगे और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *