×

रमाला पुलिस ने बीएनएस में वांछित चोर को दबोचा

घर सेमिक्सी, हुक्का और नगदी की थी चोरी

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बडौत/ रमाला पुलिस ने बीएनएस के तहत वांछित एक चोर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई
ग्राम आसरा थाना रमाला निवासी राजिन्द्र कुमार पुत्र कबाड़ी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके घर में घुसकर अज्ञात चोर ने एक मिक्सी, एक पीतल का हुक्का और ₹2500 नकद चोरी कर लिए थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना मोनीश पुत्र खालिद निवासी ग्राम आसरा थाना रमाला को रमाला पुलिस के उप निरिक्षक केदार सिंह धीरेन्द्र कुमार योगेन्द्र ने आसरा/ ककडीपूर मार्ग से किया गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल की है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी कि हुई मिक्सी और तीन जार और एक पीतल का हुक्का बरामद किया का सामान भी बरामद किया है।

Post Comment

You May Have Missed