फिरोजाबाद। ‌

जनपद के थाना टूंडला क्षेत्र में दिनदहाड़े बसपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य को चाकुओं से गोदकर और गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। हत्याकांड से आक्रोशित ग्रामीणों ने काफी देर तक जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया और जांच पड़ताल में जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमले के पीछे पुरानी रंजिश मानी जा रही है। इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

बताते चलें कि, शनिवार की सुबह लगभग 10:00 बजे थाना टूंडला क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद निवासी विनोद कुमार उर्फ पप्पू कुशवाह उम्र 50 वर्ष पुत्र सुनहरी लाल घर से अपनी बाइक निकाल कर कहीं जा रहे थे कि, तभी रास्ते में चार लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया और चाकूओ से घायल कर गोली मार दी गई। गोली की आवाज सुनकर क्षेत्र के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े तब तक हमलावर फरार हो गए। हत्याकांड की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा।

दिनदहाड़े हुए हत्याकांड की सूचना पर कई अन्य थानों के फोर्स एवं थाना टूंडला पुलिस के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा काट रहे लोगों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। साथ ही, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर गिरफ्तारी किए जाने का आश्वासन दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि, पप्पू कुशवाहा हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार हत्या आरोपी पड़ोस के ही युवक हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में दो टीमें गठित कर दी हैं और घटनास्थल से फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य एकत्रित कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश का होना बताया जा रहा है। मृतक का पुत्र भी एक हत्याकांड के मामले में वर्ष 2016 में जेल गया था। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दविश दे रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *