ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।
बाक्स:- सर्राफा व्यापारियों को दुकानों पर सही एंगल में सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिये निर्देश।
धामपुर:- जनपद बिजनौर के धामपुर नगर में आज दिनांक 3 अगस्त 2024 को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी जनपद बिजनौर द्वारा नगर धामपुर के सर्राफा व्यापारियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन कर व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान पुर्वक चुना गया। नगर धामपुर के सराफा बाजार के व्यापारी और सामूहिक रूप से अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी जनपद बिजनौर से कार्यालय में पहुंचे। तथा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छल को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग की गई। व्यापारियों द्वारा कहा गया है कि वर्तमान समय में चलती आपराधिक गतिविधियों के रहते व्यापारियों की सुरक्षा किया जाना बहुत आवश्यक है। जिससे व्यापारी निर्भय होकर अपना व्यापार कर सकें। व्यापारियों की सुरक्षा संबंधित समस्या के संबंध में एडिशनल एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्शल ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है की पुलिस विभाग सदैव ही व्यापारियों की सुरक्षा के प्रति चिंतित रहा है। व्यापारियों की हर संभव सुरक्षा की जाएगी। यदि इस संबंध में किसी व्यापारी के समक्ष कोई समस्या उत्पन्न होती है तो वह किसी भी समय उनके कार्यालय में पहुंचकर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने व्यापारियों का ध्यान व्यापारिक गतिविधियों की ओर दिलाते हुए कहा है कि समस्त सर्राफा व्यापारी ईमानदारी के साथ अपना व्यापार करें । साथ ही किसी भी प्रकार का अवैध जेवरात खरीदने व बेचने से बचें। एडिशनल एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल ने शर्राफा व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा है कि प्रत्येक व्यापारी का दायित्व है कि वे अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने उपस्थित व्यापारियों को अपनी -अपनी दुकानों में सही एंगल से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि आपकी दुकान में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे की रेंज में होना चाहिए। जिससे कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर शीघ्रता से अपराधी तक पहुंचा जा सके।