ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन


उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: मुखबिर की सूचना पर बन्नाखेड़ा रेंजर नवल किशोर कपिल ने टीम के साथ मलेरिया रोड पर छापा मार कर पूरन सिंह के खेत से साढे 3 घन मीटर सागौन की लकड़ी बरामद की। पकड़ी गई सागौन 3 लाख रुपये बताई जा रही।बन्नाखेड़ा रेंजर नवल किशोर द्वारा टीम जंगल से अबैध रूप से तस्करों द्वारा लकड़ी काटकर चोरी कर ले जा रहे हैं जिनको रोकने के लिए तवाड़ तोड़ छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया डंपर में लड़कर सागौन की लकड़ी यूपी क्षेत्र में बेचने के लिए ले जाए जा रही थी टीम की भनक लगते ही लकड़ी खेत में छुपा कर तस्कर मौके से फरार हुए। वन अधिनियम एक्ट के तहत अज्ञात तस्करो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा।

