मोबाइल छीनकर वीडियो किया डिलीट


डायल 112 पर दी गई सूचना निकली झूठी
पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
काशीपुर उधमसिंह नगर: उत्तराखंड काशीपुर तहसीलदार पंकज चन्दोला के साथ उस समय अभद्रता और मोबाइल छीनने की घटना हो गई,जब उन्होंने ओवरलोड वाहन को रोकने का प्रयास किया। आरोपी वाहन लेकर उत्तर प्रदेश सीमा में दाखिल हो गए।जहां काशीपुर तहसीलदार ने पीछा कर वाहन को रोका, लेकिन वाहन स्वामी व उसके साथी बदसलूकी करते हुए मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर भाग निकले।घटना 28 अप्रैल 2025 की है। डायल 112 की पीआरवी 5957 को सूचना मिली थी कि धनलक्ष्मी स्टोन क्रेशर, पट्टीकलां के पास दो व्यक्तियों ने मोबाइल छीन लिया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो सामने आया कि काशीपुर तहसीलदार पंकज चन्दोला अपने सरकारी वाहन व वर्दीधारी सुरक्षा गार्ड के साथ काशीपुर-रूद्रपुर हाईवे पर गश्त कर रहे थे।ओवरलोड वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक वाहन भगाकर उत्तर प्रदेश क्षेत्र स्थित पट्टीकलां ले गया।तहसीलदार जब उसका पीछा करते हुए वहां पहुँचे तो धन लक्ष्मी स्टोन क्रेशर पर मौजूद आरोपी जबरन वाहन छुड़ाकर भागने लगे। विरोध करने पर तहसीलदार से अभद्रता व मोबाइल छीन लिया और रिकॉर्ड वीडियो डिलीट कर दी। तहसीलदार पंकज चन्दोला ने बताया उन्हें अपमानित करते हुए धमकाया गया और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई।जांच में जिन लोगों की पहचान की गई उनमें सोनू उर्फ शोएब पुत्र शाहिद हुसैन, नाजिर पुत्र शाहिद हुसैन, निवासीगण बिजारखाता, थाना स्वार, अरमान पुत्र नामालूम, निवासी ग्राम खौदकला, महमूद उर्फ मुल्ला, निवासी ग्राम समोदिया, चिन्टू उर्फ महमूद पुत्र नामालूम, निवासी स्वार शामिल हैं। प्रकरण की सूचना उपजिलाधिकारी स्वार, क्षेत्राधिकारी स्वार व प्रभारी निरीक्षक स्वार को दी गई। जांच में यह पुष्टि हुई कि इन व्यक्तियों ने लोक सेवक के कार्य में बाधा पहुंचाई, झूठी सूचना दी और बदसलूकी की। इनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 212, 221 व 352 में अभियोग पंजीकृत करने की संस्तुति की गई है। मामले की विवेचना जारी है।

