फिरोजाबाद ।



जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी 29 नोडल अधिकारियों ने अपने आवंटित बैंकों में पहुंचकर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत बैंक द्वारा युवाओं को दी जा रही ऋण वितरण की स्थितियों को देखा और बैंक शाखा प्रबंधकों से कहा कि वे, अधिक से अधिक युवाओं को ऋण वितरण करें। जिससे, युवाओं को स्वरोजगार हेतु आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि, योजनाओं का लाभ लेने के लिए 21 से 40 वर्ष तक के युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पात्र युवाओं का रू0 पांच लाख तक अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 4 वर्षों के लिए शत-प्रतिशत ब्याज व गारंटी मुक्त ऋण दिलाया जाएगा, इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के लाभार्थी को परियोजना लागत का 15 प्रतिशत, ओबीसी को 12.50 प्रतिशत और एससी, एसटी व दिव्यांग को 10 प्रतिशत स्वयं का अंशदान जमा करना होगा।
जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी नोडल अधिकारी सुबह 10 से 12 बजे तक बैंकों में उपस्थित रहकर ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की जांच पूरी कर ऋण वितरण की कार्यवाहियों को पूरा करा रहे हैं।

