ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज नगर के बाईपास रोड स्थित माया ज्वैल्स एंड जेम्स पर आज सोने की ज्वेलरी लॉन्चिंग हो गई है। जिसका उद्घाटन विधायक सुरभि गंगवार ने फीता काटकर किया। वही आगंतुकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक सुरभि गंगवार ने कहा सदियों से मानव विकास की प्रक्रिया के दौरान सोने ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। और मुद्रा मूल्यवान संपत्ति के भंडार, आभूषण आदि जैसे कई रूपों में इसका उपयोग किया जाता है। आभूषण मानव अलंकार का एक अभिन्न अंग रहा है। विशेष रूप से महिलाओं के लिए और समय और बदलती मानसिकता के साथ पुरुषों ने भी सोने के आभूषण पहनना शुरू कर दिया है। सभी आभूषणों में से सोने और चांदी से बने आभूषणों की हमेशा भारी मांग रही है झुमके,नाक की कील, कंगन, हार,मठपति से लेकर कमरबंद और बिछिया तक भारतीय संस्कृति में, किसी भी उत्सव और शुभ अवसर पर सोने के आभूषण पहने जाते हैं और इसे अन्य धातुओं और रतनो से अधिक पसंद किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि इस अवसर पर मैं नमिता अग्रवाल और शालीन अग्रवाल को बधाई देती हूं कि कायमगंज में सराफा बाजार में ज्वेलरी के क्षेत्र में वह ऐसे पाईनियर की तरह उभरेगे। जो समाज में बड़े शहरों में डिजाइन क्वालिटी जो मैंने देखी वह सराहनीय है मैंने जाना माया ज्वेलर्स कायमगंज क्या पूरे फर्रुखाबाद में अव्वल नंबर पर आएगा। उन्होंने साथ ही साथ शालीन अग्रवाल की दोनों बेटियों को भी बधाई दी उन्होंने कहा जो ये आज यहां खड़े हैं उसकी पूरी रूपरेखा डिजाइनिंग इसका आईडिया सोच मे इन दोनों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने उनकी दोनों बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर विधायक की प्रतिनिधि शिल्पी गंगवार, सुनीता सचान, उमेश गुप्ता, सोहराब खान, मनोज गंगवार, नाजिम खान, अभिषेक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, भैया खान, राजन रस्तोगी, भोलू खान, सब खान आदि मौजूद रहे।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *