ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।



फिरोजाबाद। सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा बाबा साहब आंबेडकर के फोटो के साथ अपना आधा चेहरा लगाकर बाबा साहब का जो अपमान किया है। इसी के विरोध में बुधवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष डाॅ सतीश दिवाकर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने आंबेडकर पार्क रहना में बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।
महानगर अध्यक्ष डॉ सतीश दिवाकर ने कहा बाबा साहब देश के संविधान निर्माता है। बाबा साहब के चित्र में अपना आधा चित्र लगाकर बाबा साहब से अपनी तुलना करना यह अखिलेश यादव की दूषित मानसिकता का सबसे बड़ा उदाहरण है। उनका यह कृत दर्शाता है कि वह कितने दलित विरोधी हैं। समाजवादी पार्टी लगातार बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर का अपमान करती रही है। नीरज सिंह ने कहा कि दलित उत्पीड़न का तो समाजवादी पार्टी का पुराना इतिहास है।ं समाजवादी पार्टी द्वारा किया गया यह कृत्य घोर निंदनीय है। बाबा साहब का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष काली पट्टी बांधकर एवं हाथों में तख्तियां लेकर बाबा साहब है देश की शान, सपा कर रही उनका अपमान, बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान ऐसे नारों के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान शैलेंद्र गुप्ता, विवेक अग्रवाल, अंकित तिवारी, दीपक गुप्ता, राजेश झा, आकाश गुप्ता, केपी सिंह, अरविंद पाराशर, विकास दिवाकर, राहुल शर्मा, नानू यादव, अवनीश कुशवाहा, ध्रव, संकेत, हिमांशु, आर्यन, प्रांशु आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

