ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
बालाजी के दीवाने परिवार द्वारा आयोजित 35वें मासिक सुंदरकांड पाठ को बालाजी सेवा सदन ,अग्रवाल कंप्यूटर ,पृथ्वी दरवाजा रेलवे रोड कायमगंज पर सभी भक्तों ने श्री बालाजी महाराज को सुंदरकांड पाठ संगीतमय तरीके से बाबा को सुनाया। बालाजी के दीवाने परिवार के पियूष अग्रवाल प्रियंका अग्रवाल प्रिया अग्रवाल इंदू गुप्ता पिंकी गुप्ता रंजना गुप्ता शुभी अग्रवाल गौरी अग्रवाल सीमा गुप्ता सभी भक्तों ने मिलकर भजनों को गाकर बाबा को रिझाया। उक्त सुंदरकांड का पाठ लगातार पिछले 35 महीना से होता आ रहा है बालाजी के भक्त पियूष अग्रवाल ने बताया सुंदरकांड के पाठ करने से जो भी नकारात्मक ऊर्जा होती है वह समाप्त हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का घर में प्रवाह होता है ,उन्होंने सुंदरकांड का महत्व पढ़ते हुए बताया इसको पढ़ने से निराशा आशा में बदल जाती है। इसका निरंतर पाठ करने से हर मनोकामना की पूर्ति होती है यह प्रभु से मिलने का सबसे सरल उपाय है। सहयोग से 3 मई को पियूष अग्रवाल का जन्मदिन भी होने के चलते बाबा के दरबार में केक काटकर जन्मदिन को मनाया गया । कार्यक्रम में सभी भक्तों का सहयोग रहा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पियूष अग्रवाल प्रियंका अग्रवाल अनमोल अग्रवाल मान्या अग्रवाल शुभी अग्रवाल गौरी अग्रवाल नेहा अग्रवाल शंभू शरण अग्रवाल कामिनी अग्रवाल ममता अग्रवाल कुमुद अग्रवाल सुनील अग्रवाल बिंदु अग्रवाल हुकुमचंद वर्मा बीना वर्मा अभिजीत वर्मा नीलम गुप्ता रितु गुप्ता स्नेहा गुप्ता राजीव गुप्ता पूनम गुप्ता पिंकी गुप्ता रंजना गुप्ता अमित अग्रवाल मोनिका अग्रवाल संजीव गुप्ता इंदु गुप्ता रिंकल रस्तोगी रुचि अग्रवाल आरती अग्रवाल शिवेश शर्मा अश्विनी मिश्रा सजल शुक्ला सीमा गुप्ता ज्योति श्याम गौड़ अमित द्विवेदी नीरज अग्रवाल प्रिया अग्रवाल दिशा अग्रवाल क्षमा अग्रवाल आदि सभी भक्त उपस्थित रहे।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *