ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना /

फर्रूखाबाद/ मोहल्ला नुन्हाई में सूरज सिंह वर्मा के आवास पर राष्ट्र के कल्याण के लिए हिंदू सनातन सेना का गठन हवन पूजन के
साथ किया गया जिसमें जनपद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भाजपा नगर अध्यक्ष फतेहचंद्र वर्मा एवम् कार्यक्रम
में सूरज सिंह वर्मा को संस्थापक प्रदीप सक्सेना को
सह संस्थापक घोषित किया गया
संस्थापक सूरज सिंह वर्मा ने बताया कि इस सेना का गठन जन कल्याण के लिए किया गया है इस अवसर पर सुजाता सिंह
जागेंद यादव मुन्नी यादव गुड़िया
वर्मा रश्मी सिंह साधना त्रिवेदी
निर्मला राजपूत डॉ ए के बाजपेई
अर्चना कांति कनोजिया रतन सक्सेना राजेश हजेला
आदि मौजूद रहे।