ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
श्री दिगम्बर जैन मंदिर में संचालित चलायमान जैन धार्मिक पाठशाला की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर रविवार को नगर में एक लघु धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में पाठशाला के बच्चों के साथ-साथ समाज के स्त्री-पुरुषों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
धार्मिक मूल्यों की शिक्षा और संस्कारों के प्रसार के उद्देश्य से एक वर्ष पूर्व श्री दिगम्बर जैन मंदिर में शुरू की गई चलायमान जैन धार्मिक पाठशाला के सफल संचालन की प्रथम वर्षगांठ पर भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर परिसर में सामूहिक पूजन विधान से हुई, जिसमें एंजिल, मोहित एवं संजय जैन ने प्रमुख भूमिका निभाई। इस अवसर पर बच्चों के साथ एक लघु नगर भ्रमण यात्रा निकाली गई, जो जैन मंदिर से प्रारंभ होकर पटवनगली, श्यामागेट होते हुए पुनः मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुई। भ्रमण यात्रा का कुशल नेतृत्व पाठशाला की शिक्षिकाओं श्वेता, अंशु, सोनल, शिप्रा एवं आयुषी जैन ने किया।
एक वर्ष पूर्व पाठशाला की स्थापना के समय जिन तीन पात्रोंअंकित जैन, नरेश जैन एवं विपिन जैन द्वारा कलश स्थापित किए गए थे, उन्हें उनके निवास स्थान तक सम्मानपूर्वक पहुंचाया गया। वहीं आगामी वर्ष के लिए तीन नए पात्रों प्रमोद शरण जैन, मनीष जैन एवं आशीष जैन द्वारा कलश स्थापना कर धार्मिक उत्तरदायित्व स्वीकार किया गया। नगर भ्रमण यात्रा के दौरान समाज के पुरुषों में नरेश, अंकित, विपिन, जैनेन्द्र, नरेन्द्र, हर्षवर्धन आदि शामिल रहे, जबकि महिलाओं में उर्मिला, रविकांता, बीनू, मीनू, प्रियंका, मेघा, पूजा, ममता, रश्मि, गुंजन, लवली, लकी, अंकिता, ऊषा, रेखा, शिवांगी, आशा सहित आरोही, आदी, अवि, नमन, अनव, संभव, स्वास्तिक, हितिक्षा आदि बच्चों की भागीदारी उल्लेखनीय रही।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *