ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

ठठिया/कन्नौज। भीषण गर्मी में लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या से घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ही साथ कामर्शियल उपभोक्ता भी परेशान हैं। दुकानदारों को पेय पदार्थ ठंडा करने के लिए बर्फ का सहारा लेना पड़ रहा है। लो वोल्टेज की समस्या से घरों में फ्रिज व एसी आदि उपकरण भी नहीं चल पा रहे हैं। ईस्ट इंडिया टाइम्स की टीम ने बिजली आपूर्ति को लेकर जानकारी की तो लोगों में गुस्सा भी दिखाई दिया। गर्मी शुरू होने से पहले बिजली बहुत बढ़िया आती थी । तब लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की भी कोई समस्या नहीं थी। अप्रैल में जैसे ही गर्मी पड़ना शुरू हुई तो बिजली व्यवस्था चरमराने लगी। लोगों का कहना है कि अब 10 घंटे बिजली मिल जाए तो बहुत बड़ी बात है। कई ग्रामीण अंचलों में तो 5 से 8 घंटे ही बिजली मिल रही है। और उस पर भी ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या दिन-रात बनी है। जर्जर तारों के आए दिन टूटने से फीडरों को बंद करना पड़ता है। कस्बे के लोगों ने ने बताया कि फरवरी-मार्च की अपेक्षा इस समय बिजली कम मिल रही है। सबसे बड़ी समस्या लो वोल्टेज है 160 व 170 वोल्टेज आने से जनरेटर चलाना पड़ता है जिससे पानी और अन्य उपकरण को चला पाते हैं। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि लोड अधिक होने के चलते ट्रांसमिशन से ही वोल्टेज कम मिल रहे हैं।