रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/बागपत मे डिजिटल प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप पर टेलीकास्ट हुए हाउस अरेस्ट शो को लेकर चौतरफा विरोध और आक्रोश देखने को मिल रहा है। मामले को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नितिन चौधरी के नेतृत्व में किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा एजाज खान और निर्माताओं के खिलाफ एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को दिया। इस दौरान मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई के लिए कार्यकर्ताओं ने मांग की।
जिलाध्यक्ष नितिन चौधरी ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया कि वेब शो में अश्लील भाषा और इसमें महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले कृत्य दिखाए गए हैं। शो में प्रतिभागियों से कपड़े उतारने और स्क्रीन पर अश्लील कृत्य करने के लिए भी कहा गया। इस तरह की अश्लील सामग्री न केवल महिलाओं व बच्चो व सभय समाज की गरिमा का उल्लंघन करती है। कहा कि समाज मे कही भी इस प्रकार की अशलील सामग्री निर्माण या डिजिटल मनोरंजन के नाम पर महिलाओं की गरिमा से कभी समझौता नही किया जाएगा। जिसमें महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक भाषा और सीन प्रस्तुत किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कंटेंट देवी समान महिलाओं का अपमान करता है।
जिला पंचायत सदस्य व किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मनुपाल बंसल ने आरोप है कि प्रोड्यूसर और होस्ट दोनों ने मिलीभगत करके ऐसा कंटेंट तैयार किया जो महिलाओं का अपमान करता है और समाज में गलत मैसेज देता है। उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मौके पर मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष योगेश गुर्जर जिला मीडिया प्रभारी मोहित कुमार सिंह, ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुंदर धामा सभासद भवि कश्यप, विनोद शर्मा, महबूब राणा आदि मौजूद रहे।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *