ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: पांच से 12 मई तक चलने वाली पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत समेत एशिया के 16 देशों के प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन करना प्रदेश के लिए गौरव की बात है । प्रतियोगिता में उत्तराखंड से भी 16 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल में भी पावर लिफ्टिंग को कोर गेम के रूप में शामिल करने के प्रयास किया गया था, उम्मीद है कि यह ओलंपि एशियाड जैसी प्रतियोगिताओं में कोर गेम के रूप में शामिल कर लिया जाए। उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक खजान दास, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, अपर सचिव प्रशांत आर्य, उत्तराखण्ड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सिंह पठानिया, सचिव फैयाज अहमद, उपाध्यक्ष आसिफ रजा आदि मौजूद रहे।