ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन


उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: प्रभागीय वनाधिकारी, तराई केन्द्रीय वन प्रभाग,रूद्रपुर उमेश चन्द्र तिवारी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी किच्छा, श्रीमती शशि देव एव वन क्षेत्राधिकारी पीपलपड़ाव के निर्देशन में मुखबिर खास की सूचना पर सुरेन्द्र सिंह वन दरोगा के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम बनाकर 10.05.2025 की रात्रि बाजपुर के पास अवैध रूप से खैर की लकड़ी से भरी एक पिकअप रजि० नं०- Uk 06 CC 0521 तथा चालक को मौके पर पकड़ लिया।मौके से तीन व्यक्ति गाडी से कूदकर फरार हो गये गाडी में लगभग 57 नग खैर अवैध रूप से तथा वाहन चालक को मौके पर पकडा वाहन चालक ने अपना नाम रमेश कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार तिलपता करनवास जिला गौतमबुद्धनगर उत्तरप्रदेश बताया तथा मौके से भागने वाले व्यक्तियो का नाम नन्हे उर्फ जाहिद पुत्र फरजन्द अली तथा इमरान पुत्र युसुफ निवासीगण-मुकन्दपुर थाना गदरपुर उधम सिंह नगर तथा रेशम सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी बरवाला थाना-गदरपुर उधम सिंह नगर बताया उसने यह भी बताया की यह लकडी पानीपत किसी अंकुश नामक व्यक्ति के पास बेचने के लिये ले जा रह थे। मौके पर पकडे गये व्यक्ति तथा वाहन को राजि कार्यालय लाया गया अग्रिम विधिवत कार्यावाही की जा रही है।टीम में सुरेन्द्र सिंह, वन दरोगा
पान सिंह, वन दरोगा,रूस्तम सिंह राणा, वन आरक्षी,राहुल कुमार, वन आरक्षी,अंकित कुमार,वाहन चालक,पीपलपड़ाव का स्टाफ,पकडे गये अभियुक्तों के नाम,रमेश कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार तिलपता करनवास जिला-गौतमबुद्धनगर उत्तरप्रदेश।फरार अभियुक्त का नन्हे उर्फ जाहिद पुत्र फरजन्द अली निवासी- मुकन्दपुर थाना गदरपुर उधम सिंह नगर,इमरान पुत्र युसुफ निवासी मुकन्दपुर थाना गदरपुर उधम सिंह नगर रेशम सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी बरवाला थाना गदरपुर उधम सिंह नगर,बरामद खैर प्रकाष्ठ का मूल्य 250000.00 (दो लाख पचास हजार रूपये) (57 नग खैर प्रकाष्ठ)रूप नारायण गौतम)वन क्षेत्राधिकारी,
पीपलपडावे वन क्षेत्र तराई केन्द्रीय वन प्रभाग, रूद्रपुर।