ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर/महिला की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न मारपीट का कोतवाली पुलिस पति सहित परिजनों पर केस दर्ज किया ग्राम मुड़िया निवासी रीना दिवाकर पुत्री स्व० अशोक दिवाकर ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया मेरा विवाह हिन्दू रिति रिवाज से 29 नवम्बर 2023 को विशाल पुत्र वेद प्रकाश निवासी ब्लॉक ए-1228 राजीव कालोनी मोहन नगर साहिबाबाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश-के साथ में हुआ था। मेरे परिवार ने दान स्वरूप सोने की चेन, अंगूठी (बुलट मोटरसाईकिल) की नकद रकम व अन्य घरेलू सामान व परिवार के सदस्य को आभूषण, कुल 14-15 लाख रूप्या खर्च किया। शादी के 4-5 महीने तक तो प्रार्थीनी को विशाल ने सही रखा उसके बाद लगातार और अधिक दहेज की मांग को लेकर मारपीट में शरीर के मानसिक उत्पीड़न करता था।और जान से मारने की धमकी देता था।विशाल, सास लक्ष्मी देवी, देवर विशान्त,ननद अंशु द्वारा मारपीट की।27 फरबरी 2025 को मारपीट की गई और मेरा गला दवाकर मुझे मारने की कोशिश की गई। कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पन्न का मुकदमा दर्ज किया।